Health System: हर 5 में से एक व्यक्ति को मौत से पहले नहीं मिल पाती मेडिकल मदद, जानिए किस राज्य का हाल सबसे खराब

Sun, 09 Oct 2022-8:40 pm,

भारत में हर पांच में से एक व्याक्ति को मरने से पहले उचित मेडिकल मदद नहीं मिल पाती. ये जानकारी मिलती है Sample Registration System की हाल ही मे जारी रिपोर्ट में जो बताती है कि स्वास्थय सुविधाओं के मामले में बेहतर माने जाने वाले दक्षिणी भारत राज्यों की हालत भी राष्ट्रीय औसत से खराब है. इस रिपोर्ट में सिर्फ मौत से पहले ली जाने वाली मेडिकल मदद के बारे में बताया गया है. लेकिन इनसे किसी राज्य विशेष में अलग अलग स्वास्थय सुविधाओं की सुलभता और उन पर लोगों के भरोसे के बारे में आपको एक अंदाजा भी मिलता है. ऐसे में आईए जानते हैं कि आपके राज्य में कैसे हालात है ? इस रिपोर्ट में डेमोग्राफिक, प्रजनन दर, मृत्यु दर,जन्मदर का राज्यवार अनुमान लगाया गया है. ये है सर्वे 84 लाख लोगों का सैंपल पर आधारित है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link