बारिश में बाइक से निकले थे सैर पर, हुआ कुछ ऐसा, बाइक छोड़कर चली गई
Jul 02, 2022, 19:45 PM IST
दो शख्स बारिश के मौसम में रेनकोट पहनकर बाहर निकले हुए थे. सड़क के घुमाव पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से दोनों शख्स बाइक से नीचे गिर जाते हैं. जर्क लगने के चलते और एक्सेलरेटर के रेस में होने की वजह से बाइक अपने आप खड़ी हो जाती है और चलने लगती है.