स्टीव जैसा दोस्त, भगवान करे सबको मिले, वजह जानने के लिए देखें मजेदार वीडियो
Jun 21, 2022, 07:30 AM IST
स्टीव अपने दोस्त के घर पर दूसरे आम लोगों की तरह मस्ती करने, टाइम पास करने, वीकेंड मनाने और घूमने आया था. स्टीव और उसके दोस्त की दोस्ती इतनी गहरी है कि दोनों को एक दूसरे के घर के बारे में सब कुछ पता है. स्टीव का दोस्त बड़ी शान्ति से अपने गिलास में जूस डाल रहा होता है. तब तक आप वीडियो में देख सकते हैं कि स्टीव फ्रिज में से कुछ सामान लेने के लिए बढ़ता है. जैसे ही स्टीव फ्रीजर खोलता है, वैसे ही आइस क्यूब्स धड़-धड़ा कर नीचे गिर जाती हैं. वीडियो में अपनी बात रिकॉर्ड कर रहे दोस्त का ध्यान स्टीव की हरकतों पर जाता है. स्टीव झट से अपने दोस्त के जूस के लिए आइस क्यूब्स लेकर आता है.