स्कूल की दो लड़कियों में झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!
Jul 05, 2022, 18:45 PM IST
स्कूल में देर शाम एक इवेंट के बाद बच्चे आराम कर रहे होते है कि तभी येलो टी-शर्ट पहने एक लड़की बेंच पर बैठी चीयरलीडर के साथ बहस करने लगती है. दोनों के बीच कहा-सुनी बढ़ते ही येलो टी-शर्ट वाली लड़की, चीयरलीडर को एक थप्पड़ जड़ देती है. दोनों में झगड़ा बढ़ रहा होता है, मगर सब लोग चीयरलीडर की ताकत को देख हैरान रह जाते हैं. वजन में येलो टी-शर्ट पहनी लड़की से बहुत कम ये चीयरलीडर सामने वाली लड़की को पटखनी देते हुए पूरी लड़ाई को एकतरफा बना देती है.