घूंट-घूंट कर मरेगा `ग्लोबल` आतंकी मसूद !
Mar 13, 2019, 22:42 PM IST
ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होते ही बंदिशों से घिर जाएगा जैश का सरगना मसूद अजहर. मसूद ना तो दुनिया में कहीं सफर कर सकेगा ना किसी भी मुल्क से असलहे मयस्सर होंगे और तो और इसकी तमाम संपत्तियां भी जब्त हो जाएंगी.