Exclusive Interview PKL 9: यूपी योद्धा के सुरिंदर गिल से खास बातचीत, इन मुद्दों पर खुलकर बोले रेडिंग किंग
Nov 23, 2022, 18:35 PM IST
यूपी योद्धा के लिये लगातार दो सीजन से शानदार प्रदर्शन करने वाले रेडिंग किंग सुरिंदर गिल ने जी हिंदुस्तान से खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने प्राइस टैग के दबाव, अपनी रेडिंग स्किल्स और कई अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. प्रो कबड्डी लीग के फैन्स के लिये सुरिंदर गिल से हुई इस मुलाकात के खास अंश यहां पर देखिये-