Rakhi Sawant के फैन हुए Faizan Ansari, सिखाया दुआ करने का तरीका
Apr 04, 2023, 23:10 PM IST
Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में इस्लाम कुबूल किया था, अब इस्लाम कुबूल कर रोजा भी रख रही हैं. राखी अपनी अजीबो गरीब हरकतों के लिए जानी जाती हैं अब उनके इस बर्ताव से खुश होकर फैजान अंसारी ने उन्हें इस्लमिक तौर तरीके सीखा दिए.देखें वीडियो.