बच्ची को लगी भूख तो घरवालों ने दिए जिंदा कीड़े, बड़े चाव से खाती दिखी बच्ची
Oct 06, 2022, 16:35 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची सामने रखे टेबल पर पर एक प्लेट रखी हुई है. इस प्लेट में जिंदा कीड़े देखे जा सकते हैं. ये जिंदा कीड़े प्लेट में चलते नजर आते हैं. वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि बच्ची के घरवालों ने ही उसे जिंदा कीड़े खाने के लिए दिए हैं.