MP News: Panna में किसान को की किसम्त चमकी, खेत से मिला 8 kt का हीरा
मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर किसान को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला है. इस हीरे की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है. इस हीरे को किसान और उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.