Farmers Protest: किसान नेता Sarvan Singh Pandher की Govt से अपील `आप हमें मार सकते हैं लेकिन...`

अर्पना दुबे Feb 21, 2024, 12:22 PM IST

Farmers Protrest: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में लगे Shambhu Border पर जुटे किसानों के नेता सरवन सिंह पंढेर (Srvan Singh Pandhera) ने Central Govt से कहा है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली की तरफ जाने की इजाजत दी जाए. इसी के साथ पंढेर ने सरकार से बड़ी अपील की है जिसके साथ ही उनका दर्द भी छलक गया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link