PM Modi की तारीफ में ये क्या कह गए फारुख अबदुल्लाह?
Dec 23, 2022, 17:10 PM IST
चीन के मुद्दे पर National Conference के नेता और लोकसभा सांसद फारुख अब्दुल्लाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, उन्होनें कहा- हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं है. आज हम सब आक्रमण के लिए तैयार है, पीएम ने कहा जंग का जमाना खत्म हो गया, अब बातचीत से मुद्दे सुलझेंगे. जी 20 के बाद उम्मीद है कई मसले हल होंगे और पीएम कई मसले हल करेंगे.