Jammu Kashmir Election 2024: Farooq Abdullah का PM Modi पर पलटवार, BJP को क्यों बताया Pakistani?
Jammu Kashmir Election 2024: National Conference के अध्यक्ष Farooq Abdullah ने शनिवार को PM Modi पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी भी Pakistan के एजेंडे को लागू नहीं किया है. यहां तक कि उन्होंने ये तक कह दिया कि हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना है? मुझे तो लगता है ये खुद पाकिस्तानी हैं?