`फर्जी` में `कोई और होता तो परेशान हो जाता - शाहिद कपूर
Feb 22, 2023, 21:05 PM IST
शाहिद कपूर फर्जी के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत के लिए वो सभी प्रशंसा जीत रहे हैं जिसके वह हकदार हैं। शाहिद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि 'Farzi' को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था.