बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए पापा, बारिश का वीडियो हुआ वायरल
Nov 18, 2022, 16:25 PM IST
जब भी आप बारिश में जाते होंगे तो आपके घर वाले आपको ऐसा करने से रोकते होंगे लेकिन क्या हो अगर किसा बच्चे के पापा ही उसको बारिश में खेलने लग जाए सुन कर हैरान हो गए ना, ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पापा बच्चों के साथ बारिश में खेलते नजर आतें हैं.