छोटी बच्ची का पापा के साथ डांस कर देगा भावुक, बेटी के एक्सप्रैशन्स जीत रहे दिल
Dec 09, 2023, 22:33 PM IST
आजकल एक पिता-बेटी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा दिया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के साथ बॉलीवुड के पुराने गाने 'क्या खूब लगती हो' डांस कर रही है. इस वीडियो में बच्ची की एक्टिंग और उसके एक्सप्रैशन सभी का दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं.