पिता ने बेटी को दिए जीवन के खास टिप्स, कहा बातचीत खत्म किए बिना सोना नहीं
Aug 13, 2022, 16:00 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटी की विदाई का समय है और उसके पिते उसे अपने नए घर के लिए कुछ नई सीख दे रहे हैं. वीडियो में देख के समझा जा सकता है कि बेटी को दिक्कत न हो इसलिए पिता ने अपने आसूं और गम को अपने दिल में दबा लिया है.