Asian Games: भारत का नाम रोशन कर लौटी बेटी, भावुक हो गए पिता!
Oct 11, 2023, 18:15 PM IST
महाराष्ट्र: कबड्डी खिलाड़ी स्नेहल शिंदे के पिता प्रदीप शिंदे भावुक हो गए जब परिवार ने पुणे हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. हाल ही में संपन्न एशियाई खेलों में भारतीय महिला कब्बडी टीम ने स्वर्ण पदक जीता.