गुड़िया के कपड़ों को प्रेस करता दिखा बेटी का पिता, वीडियो पर लोगो ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं
Nov 05, 2022, 23:10 PM IST
वीडियो की शुरुआत तब होती है जब मां वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कमरे में प्रवेश करती है और उस शख्स से मदद मांगती है क्योंकि वह सुबह से सभी के कपड़े तह कर रही है जबकि उसका पति बैठा है और गुड़िया के कपड़े इस्त्री कर रहा है. पति अपनी बेटी की ओर देखता है और माँ से कहता है कि उसके बच्चे ने उसे ऐसा करने के लिए कहा है.