इससे शातिर चोरनी नहीं देखी होगी, सबके सामने चुरा लिया, देखें वीडियो
Nov 19, 2022, 15:10 PM IST
वीडियो में देख सकते हैं कि चोरनी महिला के पास आ खड़ी हुई है और खुद भी बिल भुगतान का नाटक करने लगी. वो भीड़ होने का फायदा उठाकर बार-बार महिला से टकराने लगी. उसने चंद सेकंड में भांप लिया कि महिला के बैग में नोटों से भरा पर्स है. चोरी की घटना को अंजाम देककर चोरनी तुरंत वहां से खिसक गई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.