इस बड़ी वजह से `अकेली` फिल्म नहीं करना चाहती थीं Nushrratt Bharuccha
Aug 11, 2023, 17:04 PM IST
18 अगस्त के 2023 को सिनेमाघरों में नुसरत भारुचा स्टारर फिल्म अकेली दस्तक देने वाली है. थ्रिलर फिल्म की शूटिंग का समय एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल रहा. नुसरत ज़ी हिन्दुस्तान से खास बातचीत की है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म करने को वह क्यों तैयार नहीं. वहीं फिल्म से जुड़े कई और बड़े खुलासे किए.