Vicky Kaushal Video: करण जौहर की दिवाली पूजा में पहुंचे सैम बहादुर एक्टर विकी कौशल, कूल लुक में आए नजर
Vicky Kaushal Video: पूरे देश में इन दिनों दिवाली की धूम है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी दिवाली के रंग में रंगी है. फिल्ममेकर करण जौहर की ऑफिस पूजा में सैम बहादुर एक्टर विकी कौशल भी पहुंचे. इस दौरान विकी ने लड्डू पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था.