जहां चाह वहीं है राह, देखिए कार ड्राइवर की चालाकी!
Jun 24, 2022, 15:10 PM IST
कुछ लोग चालान से बचने के लिए घूस देते हैं, कोई कानूनी करवाई का पालन करते हैं तो फिर आते हैं कुछ और भी जो नियमों को ही ताक पर रखते हुए कानून को ठेंगा दिखाकर रफू-चक्कर हो जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक वाकये के बाद कार ड्राइवर अपनी कार को टो-वैन के चंगुल से छुड़ाकर हाईवे पर फरार होता दिखाई दे रहा है. शख्स की गाड़ी के पिछले पहिए टो-वैन के ड्रैग व्हील्स में फंसे हैं लेकिन बावजूद इसके ड्राइवर गाड़ी को भगाए ले जा रहा है. पीछे से आ रही कार में बैठे लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया.