Amarnath Yatra 2024: पहलगाम, बालटाल से शुरु हुई यात्रा, Baba Barfani के दर्शन को रवाना हुए श्रद्धालु
आज 29 जून से अमरनाथ यात्रा की भव्य शुरुआत हो गई है. बालटाल और पहलगाम से पहला जत्था शनिवार को रवाना हुआ. श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी.