आजादी के बाद किस टीम से भारत ने खेला था अपना गेम, जानें कैसी थी पूरी टीम और क्या रहा था नतीजा
Aug 07, 2022, 15:05 PM IST
लाला अमरनाथ के नेतृत्व में भारतीय टीम का चयन हुआ था. इस टीम में वीनू मांकड़ और हेमु अधिकारी बतौर ओपनिंग करने उतरे थे. विजय हजारे, खांडु रांगनेकर और गोगुमल किशनचंद के कंधे पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. गुल मोहम्मद और रंगा सोहोनी को निचले क्रम में बैटिंग के लिए मैदान में भेजा गया था. गेंदबाजी के क्षेत्र में भारत के लिये दत्तु फाडकर, आमिर इलाही और जेनी इरानी मैच में उतरे थे. यह टीम क्रिकेट टीम आजादी के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची थी. पर्थ में खेले गये इस पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था. इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारतीय टीम के खिलाड़ी वीनू मांकड़ और दत्तु फाड़कर की जोड़ी ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ कर रख दी थी. इस मैच में फाड़कर ने 3 विकेट चटकाये तो वहीं वीनू मांकड़ ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए इस मैच में लाला अमरनाथ और विजय हजारे ने भी 1-1 विकेट झटके थे. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 171 रन पर सिमट गई. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के लिये वीनू मांकड़ ने 57 रनों की शानदार पारी खेलकर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिला. इश कारण पूरी टीम 127 रनों पर पहली पारी में सिमट गई.