नदियों से घिरा पूर्णिया का बायसी इलाका, करीब 25 गांव में घुसा पानी का सैलाब
Jul 01, 2022, 20:10 PM IST
बिहार के पूर्णिया में बाढ़ के कारण हजारों लोग परेशान हैं. कहीं सड़कों पर पानी है तो कहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया है. देखिए बायसी सब डिविजन के अंदर आने वाले कई गांवों की भयावह हालत.