Diwali 2024: त्योहारों पर धड़ल्ले से बिक रही मिलावटी मिठाई, प्रशासन अलर्ट
Diwali 2024: धनतेरस के साथ ही दीपावली का त्योहार की शुरुआत हो जाएगी. बाजारों में त्योहारों पर मिलावटी सामानों के बिक्री भी खूब हो रही है. त्योहारों में मिठाईयों में मिलावट का खतरा भी है. त्योहारी सीजन के साथ ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. इसी को देखते हुए रांची में खाद्य विभाग अलर्ट है और जमकर छापेमारी कर रहा.