गोल को बचाते वक्त गोलकीपर क्यों हो गया बेहोश, कारण हैरान कर देगा
Tue, 12 Jul 2022-7:10 pm,
कुछ दोस्त दिन भर के काम के बाद रात को प्ले ग्राउंड में फुटबॉल खेलने जमा हुए थे. सब अपने-अपने स्पेशलाइजेशन के हिसाब से अपने स्किल्स तराश रहे थे. एक लड़का गोल कीपिंग कर रहा था और दूसरा पेनाल्टी शूट ले रहा था. गोलकीपर गोल बचाने के लिए बॉल को पकड़ने आगे बढ़ता है, मगर स्ट्रेट किक के चलते बॉल सीधी कीपर के सिर पर लगती है और वो वहीं बेहोश हो जाता है.