डॉगी को पहली बार देख, बेबी एमू का रिएक्शन आपको हैरान कर देगा!
Nov 26, 2022, 22:10 PM IST
बेबी एमू पहली बार डॉगी से मिली तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. देखिए कैसे एक कमरे में बेबी एमू खड़ी है, तभी वहां एक डॉगी आता है. फिर क्या, उसे देखते ही बेबी एमू वहीं जमीन पर लोटने लगाने के साथ ही इधर-उधर दौड़-दौड़कर खूब झूमने लगती है. ये प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.