Vasundhara Raje का छलका दर्द,बोलीं `राजनीति में हर वक्त एक जैसा नहीं होता...`
Rajasthan EX CM Vasundhara Raje का Jaipur में एक कार्यक्रम के दौरान दर्द छलका है. कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति में हर वक्त एक जैसा नहीं होता. बता दें कि पिछले हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी ने वसुंधरा राजे को झटका देते हुए सांगानेर से पहली बार विधायक बने Bhajan Lal को CM बना दिया.