Mukhtar Ansari News: `उनके कुकर्मों का अब अंत हो गया`, मुख्तार की मौत पर बोले UP के Former DGP
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बीती शाम अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से निधन पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व डीजीपी (Former DGP) प्रकाश सिंह (Prakash Singh) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "मुख्तार अंसारी के कुकर्मों का अंत तो एक न एक दिन होना था और वो अंत अब हो गया है." इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की.