Manasvi Mamgai Viral Video: आसमान में उड़ते नजर आईं Salman Khan के शो Bigg Boss 17 में नजर आने वाली मनस्वी ममगई, पुराना वीडियो वायरल
Manasvi Mamgai Viral Video: फेमस टीवी शो बिग बॉस में इस बार धमाका होने वाला है एक तरफ जहां एडल्ट स्टार शिल्पा सेठी नजर आएंगी तो वहीं पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई भी अपने ग्लैमर से लोगों का दिल धड़काएंगी. मनस्वी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हवा में पंक्षी की तरह उड़ते नजर आ रही हैं दरअसल मनस्वी स्काईडाइव कर रही हैं.