ओडिशा में पूर्व विधायक अरबिंद धाली ने BJD से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होने पर दिया बयान
आसिफ खान Sun, 03 Mar 2024-9:52 am,
Odisha News: ओडिशा में कई बार विधायक रहे अरबिंद धाली ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह विपक्षी भाजपा में शामिल होंगे. खोरधा जिले के जयदेव क्षेत्र से विधायक धाली ने कहा कि मैंने BJD से इस्तीफा दे दिया है. मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, मैं पहले भाजपा में था. मैंने पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा के बड़े नेताओं से इस बारे में बात भी की है. सभी ने मुझे ग्रीन सिग्नल दिया है. मुझे BJD में काम करने में कम्फर्ट कम मिलता है, भाजपा में काम करना कम्फर्टेबल है इसलिए में भाजपा में आ रहा हूं. देखिए वीडियो