जानें इस शख्स को शिवराज सिंह ने अपने हाथों से क्यों पहनाए जूते?
अनूपपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष Ramdas Puri ने 6 साल से जूते-चप्पल ना पहनने का संकल्प लिया था. उनका संकल्प था कि बीजेपी दोबारा सत्ता में आए तभी वो जूते चप्पल पहनेंगे. इस बात की जानकारी शिवराज सिंह को लगी तो उन्होंने खुद रामदास पुरी को जूते पहनाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर पुरी भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया. शिवराज ने कहा कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं.