कुश्ती से संन्यास पर बोले WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, `अब मेरा किसी भी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं `
डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह कहते हैं, "मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है और अब मेरा किसी भी गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। एक नया महासंघ बनाया गया है और वे महासंघ की गतिविधियों की देखभाल करेंगे..."