Hong Kong Free Ticket: 5 लाख लोगों को फ्री हवाई टिकट दे रहा हांगकांग, जानें कैसे पाएं घूमने का मौका
Feb 03, 2023, 11:05 AM IST
हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने हैलो हांगकांग के नाम से एक ऑफर की शुरुआत की है. जिसके माध्यम से हजारों हवाई टिकट और वाउचर के जरिये लगभग पांच लाख यात्रियों को फ्री हवाई टिकट देने का फैसला किया गया है. हांगकांग का आनंद लेने के लिए आपको पांच लाख मुफ्त हवाई टिकट और वाउचर दिए जा रहे हैं.