अपने सुरक्षा की व्यवस्था कर के ही बैठें कार में वरना कभी भी हो सकते हैं हादसे का शिकार
Jun 10, 2022, 13:25 PM IST
दो दोस्त अपनी तेज रफ्तार कार से कहीं जा रहे होते हैं. चौराहे पर तेजी से यु-टर्न लेते वक्त ड्राइवर के बगल में बैठे उसके दोस्त के सीट का दरवाजा अचानक खुल जाता है. गाड़ी के तेज रफ्तार में होने के कारण लड़का सीधे सड़क पर जा गिरता है! गनीमत की बात तो ये है कि ये घटना किसी भयंकर हादसे में तब्दील नहीं होती.