ये वीडियो देख आप जरूर बोलेंगे, `तीन तिगाड़ा- काम बिगाड़ा`
Jul 10, 2022, 13:25 PM IST
कुछ दोस्त बीच पर छुट्टियां मनाने आए हुए थे, जिसमें से तीन दोस्त बारी-बारी 'फ्लिप एंड टर्न' खेल रहे थे. दोस्तों की टोली में से एक लड़का दौड़कर आता है और अपने दोनों दोस्तों के हाथों पर कूद जाता है जिसकी वजह से दोनों दोस्तों का सिर आपस में टकरा जाता है.