नए साल पर Android-iPhone यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, Phone में नहीं चलेगा WhatsApp
Dec 27, 2022, 17:55 PM IST
अगर आप whatsapp चलाते है तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि नए साल से iPhone-Samsung जैसे 49 फोन्स पर whatsapp काम नहीं करेगा.दरअसल WhatsApp हप साल कई फोन्स से अपना सपोर्ट खत्म करता है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस साल फिर कंपनी ऐसा करने जा रही है.