पार्कोर करके पार कर रहा था छत, बीच में ही गायब हो गया शख्स!
Jul 03, 2022, 19:00 PM IST
लड़का एक घर की छत से दूसरे घर की छत पर छलांग लगा रहा था. उसके दोस्त इस हरकत को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे. जैसे ही लड़का दूसरे छत पर कूदता है, वैसे ही छप्पर फाड़ते हुए अंदर चला जाता है.