Fruit Tea: अरे ये क्या! इस चाय को देख पकड़ लेंगे सिर, चाय लवर्स का फूटा गुस्सा
Fruit Tea Viral Video: सुबह हो या शाम एक चाय की चुस्की किसी को भी तरोताजा कर देती है, लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चाय में फ्रूट्स डाले जा रहे हैं. चायवाला चाय बनाते समय उसमें कटे हुए फल भी डाल देता है इस वीडियो को देख चाय लवर्स का खून खौल गया. वीडियो लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं कुछ ने कहा कि इसके लिए गरुड़ पुराण में अलग से सजा है..