संघ प्रमुख मोहन भागवत का पूरा भाषण
Jun 07, 2018, 23:06 PM IST
पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हुए विवाद के बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि यह ‘‘ निरर्थक ’’ बहस है और उनके संगठन के लिए कोई भी बाहरी नहीं है. मुखर्जी के भाषण के मद्देनजर भागवत ने कहा कि कार्यक्रम के बाद प्रणब मुखर्जी वही बने रहेंगे जो वह हैं और संघ भी वही बना रहेगा जो वह है. भागवत ने कहा कि उनका संगठन पूरे समाज को एकजुट करना चाहता है और उसके लिए कोई भी बाहरी नहीं है.