इस डॉगी का एटीट्यूड इंटरनेट को हैरान कर रहा, देखें कहां दे रहा `बिंदास पोज`
Aug 16, 2022, 08:00 AM IST
वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं नीचे वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई है. इसके अलावा आसपास की सीट पर कोई नहीं दिख रहा. लेकिन ऊपर की बर्थ पर बैठे इस कुत्ते का एटीट्यूड और शान से बैठने का ये अंदाज देख लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. यकीनन इस पड़ी खाली ट्रेन में डॉग का स्वैग हर किसी को गुदगुदा रहा है.