Funny Video: शादी की पहली रात दुल्हन का चेहरा देख खुशी से पगलाया दूल्हा, `प्रभु सत्त सत्त नमन करी तोहके` गाने पर किया डांस!
Couple Romance Video: सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक शादी की पहली रात अपनी दुल्हन का चेहरा देख खुशी से झूमने लगता है. इस दौरान दुल्हे ने खुशी से जमकर डांस किया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दुल्हन बना हुआ है. इस दौरान दुल्हन का चेहरा देखता है तो खुशी से झूम उठता है. देखिए वीडियो