पतंग उड़ाते-उड़ाते लड़के की उतर गई पैंट, लड़के का अंदाज देखकर लोगों की हंसी छूट रही है
Jan 27, 2023, 15:45 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं छत पर एक लड़का मजे से पतंग उड़ा रहा है. बच्चे की पतंग तो उड़ गई लेकिन पैंट भी उतर गई. पैंट उतरने के बावजूद बच्चा बड़े मजे और गंभीरता से पतंग उड़ाते रहा.