देखिए कैसे बच्चो ने अतरंगी तरीके से खेला रॉक पेपर सिजर, वीडियो देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Aug 08, 2022, 15:40 PM IST
आपने कई बार तरह-तरह के गैम खेले होंगे, लेकिन इस वीडियो में बच्चो को अलग तरीके से गैम खेलते देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि दो बच्चों ने रॉक पेपर सिजर खेलने के लिए अतरंगी तरीका चुना. ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.