बेबी डॉग्स की ये टोली क्यों हो गई इंटरनेट की फेवरेट?
Jul 09, 2022, 19:35 PM IST
कुछ लड़कियों ने गली के कुत्तों को पाला हुआ था, उनमें से एक फिमेल डॉग ने बहुत सारे बेबी डॉग्स को जन्म दिया था. लड़कियां रोज उनके खाने-पीने का इंतजाम करती थीं. ऐसे ही एक दिन सुबह को जब लड़कियां बेबी डॉग्स के लिए दूध लेकर आईं, तब उनका झुंड बर्तन में रखे दूध पर टूट पड़ता है. एक पपी तो उसी बर्तन में गिर जाता है. ये देख लड़कियां हंस पड़ती हैं और इनमें से एक वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है.