लंगूर को चिप्स खिलाने से किया था मना, शख्स का हाल देख नहीं पाएंगे!
Oct 30, 2022, 21:00 PM IST
इस वायरल क्लिप में एक व्यक्ति के आसपास कुछ लंगूर दिखाई दे रहे हैं, जो चिप्स का एक पैकेट खोल रहा है. जब आदमी चिप्स के पैकेट खोले बिना, उन्हें चिप्स देने से इनकार करता है, तो एक बंदर गुस्से में आदमी के बाल खींच लेता है. हालांकि फिर बंदर उस आदमी के पास वापस आ जाते हैं और जमीन से चिप्स खाते हैं, जिससे वह उन्हें खिलाने में मदद करता है.