Funny Video Today: टक्कर मारने आए युवक ने सांड को ही बना दिया पागल, जैसे ही पास आया सिर पर बैठ गया युवक!
Funny Video Today: सांड के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. जिसमें सांड किसी ना किसी को टक्कर मार देता है. हाल ही में एक फनी वीडियो सामने आया है. वीडियो में एख युवक सांड के करीब पहुंचा और उसे खूब परेशान कर दिया. जब सांड उसे टक्कर मारने आया तो शख्स ने उसको परेशान कर दिया और तुरंत उसकी गर्दन पकड़ ली और लटक गया. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो