डॉगी के बच्चे ने मालिक के साथ किया जबरदस्त प्रैंक, देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
Jun 19, 2022, 10:35 AM IST
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छ दोस्त कहे जाते हैं. ये पालतू जानवर न सिर्फ वफादार होता है बल्कि होशियार भी होता है. इंसानों का मूड भांफकर ये उनके सामने रिएक्शन देते हैं. हालांकि कई बार अचानक ऐसा कर देते हैं जिससे की आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.