नेहा कक्कड़ और टोनी स्टाइल में `Kesariya` का Funny Video, हंसी नहीं रोक पाएंगे?
Aug 07, 2022, 00:25 AM IST
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया जुलाई में रिलीज हुआ था. वहीं अब मयूर जुमानी नाम का एक संगीतकार इस गाने का अपना वर्जन लेकर आया है. मयूर जुमानी ने कॉमेडियन सलोनी गौर के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने नेहा और टोनी कक्कड़ की स्टाइल में केसरिया गाया है. ये क्लिप काफी वायरल हो रही है.